तस्करी पर लगाम लगते ही शराब के रेट पर करेंगे पुनर्विचार: त्रिवेंद्र सिंह रावत
उत्तराखंड में अधिभार कम कर हुई सस्ती शराब दीर्घकालिक उपाय नहीं है। शराब सस्ती करने का यह कदम दूसरे राज्यों से हो रही शराब की तस्करी को रोकने के मद्देनजर उठाया गया है। तस्करी पर नियंत्रण के बाद सरकार इस पर पुनर्विचार करेगी। यह बात गोलज्यू मंदिर के दर्शन के बाद पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कही।
 

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राजकोषीय घाटे को लेकर चिंतित है। इसे कम करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि तीन मार्च को पेश होने वाले बजट में इसकी झलक दिखाई देगी। सरकार वित्तीय अनुशासन के लिए फिजूलखर्ची पर अंकुश लगाएगी। सीएम ने कहा कि सरकार जनता से किया हर वादा पूरा करेगी।

टनकपुर-जौलजीबी मोटर मार्ग के काम में तेजी लाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। चूका से रूपालीगाड़ तक की रोड के लटके काम की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। भविष्य में चंपावत महोत्सव के लिए धन की व्यवस्था की जाएगी।

इंसाफ के गोलज्यू धाम में सीएम ने नवाया शीश
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने चंपावत दौरे का श्रीगणेश इंसाफ के मंदिर गोलज्यू धाम में शीश नवा कर किया। यहां उन्होंने प्रदेश के कल्याण और आर्थिक विकास के लिए गोलज्यू से आशीर्वाद लिया।

पंडित भैरवदत्त पांडेय, पंडित हरीश पांडेय, पंडित प्रकाश पांडेय, पंडित कुलदीप पुनेठा ने पूजा-अर्चना कराई जबकि पुजारी रामनाथ ने उन्हें भभूत लगाई। सीएम के साथ पूजा में चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी और लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल भी थे। सीएम ने गोलज्यू मंदिर के विकास के लिए सहयोग करने की बात कही।


सीएम ने शहीद राहुल के परिजनों को दी सांत्वना दी



मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने शहीद राहुल रैंसवाल के परिजनों से मुलाकात की। कहा कि उनकी शहादत से उत्तराखंड का सीना चौड़ा हुआ है। शहीद के परिवार से किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे।

 सीएम ने शुक्रवार को उनके घर जाकर शहीद के पिता वीरेंद्र सिंह रैंसवाल, मां हरू देवी, पत्नी प्रीति उर्फ पिंकी, फौजी भाई राकेश रैंसवाल सहित तमाम परिजनों को सांत्वना दी। वीरेंद्र सिंह रैंसवाल ने शहीद राहुल की पत्नी को नौकरी दिलाने का आग्रह करते हुए ज्ञापन सौंपा गया।

सीएम ने इस पर सहमति जताई। कहा कि जीआईसी का नाम शहीद के नाम पर किया जा चुका है। अन्य मांगों पर भी काम किया जा रहा है। मुख्यमंत्री के साथ विधायक कैलाश गहतोड़ी व पूरन सिंह फर्त्याल, डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय और एसपी लोकेश्वर सिंह भी मौजूद थे। 

चंपावत में बनेगा पार्किंग स्थल
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि चंपावत में सवा दो करोड़ रुपये की लागत से बड़ी क्षमता का पार्किंग स्थल बनेगा। गोलरचौड़ मैदान में चंपावत महोत्सव में हुई सभा में उन्होंने कहा कि जिले के विकास को हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द ही इनका नतीजा भी नजर आएगा। मुख्यमंत्री रावत ने इस दौरान 116.26 करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। उन्होंने 51 किमी लंबे सूखीढांग-डांडा-मीडार मार्ग के डामरीकरण को भी उन्होंने मंजूरी दी। 

इससे पूर्व सीएम ने चंपावत महोत्सव का शुभारंभ करने के साथ ही महोत्सव की स्मारिका का विमोचन भी किया। उन्होंने कहा कि चंपावत महोत्सव से जिले के पर्यटन, संस्कृति व बहुआयामी विकास में मदद मिलेगी। इसमें चंपावत विधानसभा क्षेत्र में 20.12 करोड़ व लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में 44.08 करोड़ के शिलान्यास और चंपावत क्षेत्र में 11.10 करोड़ व लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र में 40.93 करोड़ रुपये के लोकार्पण शामिल हैं।

सामाजिक कार्यकर्ता राजेंद्र पांडेय व वीबू कृष्णा के संचालन में हुए कार्यक्रम में चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी, लोहाघाट के विधायक पूरन सिंह फर्त्याल ने विचार रखे। सीएम ने कई स्टॉलों का भी निरीक्षण किया। डीएम सुरेंद्र नारायण पांडेय, एडीएम टीएस मर्तोलिया, एसपी लोकेश्वर सिंह, सीएमओ डॉ. आरपी खंडूरी ने सीएम का स्वागत किया।